धनबाद / संवाददाता / बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविधालय रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर बी कुमार के अंतिम कार्य दिवस पर उनके सम्मान में “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ कुमार को अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर विज्ञान के संकाय अध्यक्ष डॉ एसके सिन्हा पीके राय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीके सिन्हा डॉक्टर लीलावती कुमारी, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉ डीके सिंह तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी सम्मान किया। ज्ञात हो कि डॉ कुमार ने अपने जीवन का 43 वर्ष विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा सफलतापूर्वक दी है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के संस्थापक संकाय अध्यक्ष के साथ-साथ रसायन विभाग के संस्थापक अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त है। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण देते हुए रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ डी के सिंह ने कहा कि डॉक्टर बी कुमार जैसे शख्सियत के नेतृत्व में न सिर्फ मुझे कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है बल्कि ईश्वर ने मुझे इनका शिष्य रहने का अवसर दिया है। इनका विनम्र स्वभाव और विभाग के कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता हम सभी के लिए अनुकरणीय है। बहुत कम समय में इन्होंने नवोदित विभाग को अपनी काबिलियत से एक नया आयाम दिया है। इस अवसर पर डॉ एलबी सिंह, डॉ आर के तिवारी, डॉ के बंदोपाध्याय , डॉ कल्पना प्रसाद, डॉक्टर नमीता गुप्ता, डॉ शिव प्रसाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ,डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह डॉक्टर सयनतन सील डॉ राजीव प्रधान, डॉ रश्मि, डॉ अतुल कुमार, डॉक्टर त्रिवेणी कुमार महतो, डॉ हिमांशु शुक्ला, आर्यन मुरमुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आरपी सिंह ने किया ।