भूली, धनबाद / संवाददाता / विश्वजीत सिन्हा / धनबाद भूली “ए” ब्लॉक बाल्मीकि नगर समुदाय भवन में करोना का टीका दिया गया इस वैक्सीनेशन का कार्य वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता तथा धनबाद सिविल सर्जन के बबलू कुमार डिस्ट्रिक्ट एनालिसिट कम मेगा कैंप साइट मैनेजर तथा केयर इंडिया के मेडिकल मोबाइल वैन पूरे शहर में घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर रही थी वही इस वैक्सीनेशन कैंप में काफी लोग से बढ़ चढ कर लगभग 105 व्यक्तियों ने करुणा प्रतिरोधक का सुई दीया गया वह वार्ड 16 के पार्षद प्रत्यासी कैलाश गुप्ता ने कहा जब तक मेरे क्षेत्र में पूरी तरह से सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन के कार्य पूरी नहीं होती है तब तक ऐसा मेगा कैंप लगाता रहूंगा!
वहीं दूसरी तरफ गजब चौक मैं 15 + के बच्चों को भी करोना प्रतिरोधक सुई का वैक्सीनेशन दीया गया लगभग 75 बच्चों को टिका दिया गया! इस मेडिकल टीम को साथ देने के लिए बाल्मिकी नगर के मनोज बाल्मीक दिलीप बाल्मिकी राजू बाल्मिकी गंगा बाल्मीकि तथा अन्य लोग पूरी तरह से उपस्थित थे