एक साल से महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था युवक
भागलपुर / संवाददाता / शयामानंद सिह / नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की एक महिला के साथ साल भर से छेड़खानी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी कलाई पर महिला से राखी बंधवायी. इसके बाद लड़के ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और ताउम्र महिला को बहन के रूप में देखने की बात कही. पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि बार-बार महिला छेड़खानी की शिकायत कर रही थी. जब उसे ग्रामीणों ने छेड़खानी करते पकड़ा तो निर्णय लिया गया कि अगर युवक महिला को बहन मान ले और आगे से ऐसी हरकत नहीं करने का वादा करे तो इसे माफी दी जा सकती है. युवक ने ग्रामीणों की बात मान ली तो उसे एक मौका दिया गया. उसे चेतावनी दी गयी है कि यदि उसने पंचायत के निर्णय की अवहेलना की तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा |