भागलपुर / संवाददाता / शयामानंद सिह / भागलपुर के जिला निबंधन कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल कम्प्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि पूरे बिहार में जिला निबंधन कार्यालय में कार्यरत 602 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को स्थानांतरण के लिए मौखिक आदेश जारी किया है। भागलपुर जिले में 18 कर्मचारी कार्यरत हैं। 27 तारीख को मौखिक रूप से के के पाठक द्वारा स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया उसके बाद सभी का लिस्ट निकाल दिया गया लेकिन दिनांक पत्रांक और हस्ताक्षर किसीके नहीं हैं। ऐसे में हम लोग कैसे किसी भी जिला में जाकर कार्य करें। कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला अंतर्गत ही ट्रांसफर होना चाहिए लेकिन दूसरे जिले में कार्य करने का आदेश है। इतने कम वेतन में कैसे गुजारा करेंगे।इस पर अगर कोई पहल नहीं होती है तो धरना पर ही बैठे रहेंगे।