भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / ललमटिया थाना क्षेत्र के नाशरथ खानी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के त्वरित ललमटिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में लेजाया गया जहां चिकित्सकों ने पूछताछ के क्रम में घायल युवक का नाम राजेश कुमार 25 बर्षीय पिता बंटी लाल यादव साकिन लक्ष्मनिया थाना ओड़िया गोगरी जिला खगड़िया बताया है। चिकित्सक द्वारा जांच के क्रम में घायल राजेश को मृत घोषित कर दिया है। वही घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक राजेश कुमार यादव अपने जीजा रमण यादव के पास विगत 10 वर्षों से साहेबगंज विश्व विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता था। देर शाम को किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर मिलने के लिए नसरतखानी डोमासी के पास बुलाया था। जहां पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मारकर कर मौत के घाट उतार दिया है, घटना को लेकर आसपास के लोगों में पैसे की लेनदेन की बात कही जा रही है। पड़ोस के लोगों ने बताया कि राजेश को कोई भी पैसे लेने बुलाता था तो वहां पहले चला जाता था, लेकिन पैसे के लोभियों ने राजेश को मौत के घाट उतार दिया है।