भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के नयागांव में आपसी विवाद मे चली गोली, एक युवक गंभीर रुपय से घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय क्लिक ईलाज कराया, गंभीर देख डॉक्टर ने मायागंज रेफर कर दिए हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक का नाम सोहन कुमार जिसकी उम्र 20 है,पिता कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह हैं।जो आपसी विवाद होने पर सोहन कुमार को गोली लगी हैं।घटना स्थल पर थानाध्यक्ष मणिष कुमार दलबल के साथ पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।
Categories: