मूर्तिकारों पर महंगाई और कोरोना की मार
धनबाद , भूली / संवाददाता / विशवजीत सिन्हा / धनबाद भूली पूरे क्षेत्र मै बसंत पंचमी व सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारियां जोरों शोर पर है मां शारदे की पूजा आयोजन को लेकर हर छात्रों व युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। हालांकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के एहतियातों को लेकर मायूसी भी दिख रही है।लेकिन पूजनोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा तैयार की जा रही है। सरस्वती पूजा की तैयारियां लगभग हरेक घरों में होती है, किन्तु छात्रों में पूजा की तैयारियों को लेकर एक अलग ही जोश चढ़ा होता है।
हालांकि वैश्विक महामारी के वजह से डेकोरेटर, मूर्तिकार के रोजी रोटी पर असर पड़ा हुआ है। सरस्वती पूजा में गीत-संगीत के लिए डीजे, साउंड सिस्टम व सजावट की बुकिंग कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। मगर इस बार करोना का मार सभी मूर्ति कारों पर तथा स्कूलों पर असर पड़ा है वहीं मूर्तिकार लाखों की पूंजी लगाकर मूर्ति बेचने में विवश है!