भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर, नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर व पचगछिया गाँव में बीती रात को अञात चोरों द्वारा ताला तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. गृहस्वामियों की सूचना पर दोनों स्थानों पर पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर तहकीकात प्रारंभ कर दिया गया. सैदपुर गाँव के दीप सिंह व पप्पू सिंह अपने घर की चाभी घर में काम करने वाली को देकर जयपुर में रहते थे. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वापस गुरुवार को घर लौटे.इसी बीच गणतंत्र दिवस की रात्रि में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. दूसरी ओर पचगछिया गाँव के भूपनारायण भगत के यहाँ लाखों रुपये के जेवरात वगैरह चोरों ने उडा लिये. गोपालपुर पुलिस ने ततकाल खोजी कुत्ते को बुला कर चोरी की घटना को सुलझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले पर कडी चौकसी रखी जा रही है. खोजी कुत्ते की मदद ली गई है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.