भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / जगदीशपुर के जोगीवीर क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, मोटरसाइकिल से नशे में धुत शराबी एक महिला जीविका दीदी को जोरदार टक्कर मार दिया है,घटनास्थल पर ही उस महिला की मौत हो गई,ग्रामीण द्वारा बताया जा रहा है की नशे में धुत शराबी बाइक पर सवार होते हुए वहां से काफ़ी तेज रफ्तार से गुजर रहा था उसी वक्त जीविका दीदी शौच करने के लिए रोड क्रॉसिंग करते हुए रोड के दूसरी ओर जा रही थी, उसी वक्त बाइकसवार ने नशे में रहने के चलते अपना आपा खोया और उस महिला को जोरदार टक्कर मारी, शोर-शराबा होने के चलते ग्रामीणों ने उस बाइक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, बाइक चालक की गिरफ्तारी हो गई है, उनके मोटरसाइकल का नंबर है जेएच 17 आर 9287 ,मोटरसाइकिल के धक्के से महिला के सर पर जोरदार चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जीविका दीदी जिसकी मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हुई वह अपने पीछे 3 बेटे 15 साल का बेटा चंदन 10 साल का बेटा मोनू और 8 साल का बेटा गोलू को छोड़ कर चली गई, परिजन का रो रो कर बुरा हाल है, वही पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि जोगीवीर ग्राम में अभी तक शराब बिक रहे हैं और कई बार पुलीस के मना करने के बावजूद भी वहां के शराब व्यवसाई नहीं मान रहे हैं, यहां शराब का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है , अगर यहां शराब का व्यवसाय नहीं होता तो शायद यह घटना नहीं घटित होती।