भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर,रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भवानीपुर शिव मंदिर के पास हुए एक सड़क हादसे में जगतपुर गांव के दूध विक्रेता गौतम यदाव जिसकी उम्र 35 वर्ष थी ऊसकी मौत हो गयी है. गौतम ऑटो से अपने भाई रासबिहारी यादव के साथ कुर्सेला स्थित एक डेयरी में दूध पहुंचने जा रहे थे. एक अज्ञात ट्रक द्वारा ऑटो में धक्का मार दिए जाने के बाद गौतम की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. हादसे में गौतम का भाई रासबिहारी यादव बाल बाल बच गए और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद तक गौतम का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. जबकि रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अज्ञात ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह गौतम अपने भाई के साथ दूध पहुंचने जा रहे थे, शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त धक्का दे मारा. गौतम की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. गौतम अपने पीछे चार बच्चों 12 वर्षीय सुमित कुमार, आठ वर्षीय सुजीत कुमार, छः वर्षीय अजीत कुमार, चार वर्षीय सोनाली कुमारी को पीछे छोड़ गए हैं. गौतम का शव जगतपुर गांव पहुंचते ही उसकी पत्नी डोली देवी समेत अन्य परिजन चीत्कार कर उठे. पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन है. इधर जगतपुत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.