सरायकेला / संवाददाता / कुमारडूंगी प्रखंड के अंतर्गत खंडखोरी में आयोजित “श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” के समापन सत्र में मुख अतिथि सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता बड़कुँवर गागराई ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी,अशिक्षा तथा नशाखोरी आदि अनुसूचित जाति श्रमिकों के स्वविकास हेतु मुख्य बाधाएं हैं। साथ ही स्व जागरूकता की भारी कमी के कारण इस समुदाय के लोग सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही रूप में नही ले पा रहे हैं।अतः श्रमिक कल्याण हेतु बोर्ड द्वारा लगातार जागृति कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड एवं कर्मियों को साधुवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया का सपना को साकार एवं शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।मौके पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए ई-श्रम पोर्टल तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित बी0ओ0 सी0-लेबर कार्ड की जानकारी देते हुए निबन्धन कराने का सुझाव दिया।मौके पर झारखंड सरकार,श्रम विभाग तथा एच-बारवे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, राँची के सौजन्य से बनाए गए बी0 ओ0 सी0- लेबर कार्ड का वितरण 10 श्रमिकों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। विदित हो की कुमारडूंगी प्रखंड अंतर्गत खंडखोरी ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड(श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय-जमशेदपुर के तत्वावधान में “द्विदिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन गुरुवार को हुआ ।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया । उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार के विभिन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में 60 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी मो0 मोहसिन अंसारी,जगदीश नायक,मो0 सिराजुद्दीन,गोविन्द चन्द्र गोप,बासुदेव महाराणा,बिंदेश्वरी गोप,रघुमणि गोप तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ पिंगवा आदि का सराहनीय योगदान रहा।