आर पी एन सिंह का कांग्रेस पार्टी छोड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए वरदान साबित होगा :- मनोज कुमार हाडी

धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी ने आर पी एन सिंह का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी निंदा करते हुए बताया कि आर पी एन सिंह के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से मैं काफी दुखी एवं खुश भी हूं । दुख इस बात को लेकर है कि आज किसी व्यक्ति पर विश्वास करके जिस कांग्रेस ने उंगली पकड़कर चलना सिखाया एक मां बाप का फर्ज अदा करते हुए एक मुकाम तक पहुंचाया , उसी को धोखा देकर अपने गद्दारी का सबूत देते हुए भाजपा में शामिल होना बहुत ही शर्मनाक है । खुश इस बात से हूं कि जो व्यक्ति अपने लोकसभा सीट से 2 बार हार चुका हो यहां तक की अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए फिर भी पार्टी ने विश्वास रखा और झारखंड का बागडोर उसके हाथों में सौंपा । और आर पी एन सिंह धोखेबाजी का परिचय देते हुए पार्टी को छोड़कर चले गए । उस व्यक्ति का कांग्रेस से चला जाना भविष्य में कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगा । चुकी ऐसे विश्वासघात आदमी सिर्फ आपने लिए ही सोचते हैं । संगठन के लिए कभी नहीं सोचते हैं , और ना काम करते हैं । इनका भाजपा में जाना कांग्रेस और झारखंड के लिए अच्छा है । मैं इसका स्वागत करता हूं ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *