भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर प्रतिकुलपति रमेश कुमार ने तिरंगा ध्वज को फहराकर सलामी दी। प्रति कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें सभी शहीदों को जरूर याद करना चाहिए जिनके चलते हमें आजादी मिली और हमारा देश आजाद हुआ और साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास पर भी प्रकाश डाला, साथ ही साथ उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की, बताते चलें कि हर वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता था परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव,रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक , सीसीडीसी के अलावे सभी पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालयकर्मी मौजूद थे।