धनबाद संवाददाता / विजय रवानी/ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 मे व्याप्त जन समस्या , रोजगार एवं अन्य विषयों को लेकर के क्षेत्र संख्या 06 महाप्रबंधक वी.के गोयल एवं झारखंड कोलियरी मज़दुर यूनीयन के केंद्रीय सचिव सह ज़ोनल उपाध्यक्ष सपन बनर्जी के नेतृत्व में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के दल के साथ एक बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में महाप्रबंधक गोयल ने सकारात्मक पहल करने की बात कही l इस मौक़े पर मुख्य रूप से मलय चंद्र महतो, मो. बशीर अंसारी, किशोर मुर्मु, देवा साव, दिलीप साव, शिबु हेम्बरम, राजेश मारंडी, शशि कांत हेम्बरम, इस्लाम अंसारी, शमिम शाह इत्यादि उपस्थिति रहे l
Categories: