धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद जिला अंतर्गत झरिया विधानसभा डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता मदन राम ने किया तथा संचालन समरेंद्र पासवान ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाल खान तथा विशिष्ट अतिथि मुद्रिका पासवान उपस्थित थे । बैठक में निर्णय लिया गया कि धनबाद जिला में मगही भोजपुरी मैथिली बांग्ला भाषा को झारखंड सरकार द्वारा सूची में रखे जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी को मंच के द्वारा बधाई दिया गया एवं इस सूची का विरोध करने वाले लोगों पर विरोध करते हुए बात रखा गया कि पुनः इससे मंच का विशाल बैठक 6 फरवरी दिन रविवार को एवं दिनांक 13 फरवरी दिन रविवार को एक विशाल केंडल मार्च डिगवाडीह गणेश मैदान से जोरापोखर शहीद शशिकांत पांडे चौक तक निकाला जाएगा l बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र पासवान , दिनेश यादव ,मनन यादव , भगवान दास ,साने रहमत शशि भूषण पासवान , राम आशीष चौहान , सोमनाथ चटर्जी , रंजीत दे , सुनील कुमार चंद्रवंशी , अर्जुन राम, गौतम हरि , विनोद यादव , रमेश पासवान , डब्लू अंसारी , दिनेश कुमार मुरमू , नजीर आलम , शिव कुमार दुसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे l