धनबाद/ जिले मे सुभाष चंद्र बोस का 125 जयंती मनाया गया इस अवसर पर धनबाद के सभी खेल संगठन एवं समाजसेवियों द्वारा उनके स्टेचू मे फूल माल्यार्पण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व बियाडा चेयरमैन विजय झा ,एस एम हाशमी , , जुबेर आलम , तारक नाथ दास , डॉक्टर यू एस प्रसाद ,बी सी ठाकुर , अनिल कुमार , असीम हाशमी , पूनम अचिंता , इरफान आलम ,आर जे डी पासवान आदि उपस्थित थे ।
Categories: