धनबाद/ सुर्य नमस्कार अमृत महोत्सव 16 से 23 जनवरी के अन्तिम दिवस आज धनबाद जिला के विभिन्न स्थानों पर अमृत महोत्सव समापन समारोह का भव्य आयोजन किया । इसकी जानकारी देते हुए अमृत महोत्सव के संयोजक पप्पू कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों ने मौसम की परवाह ना करते हुए स्कूलों ,धर्मशाला एवं ऑनलाइन सुर्य नमस्कार अमृत महोत्सव का आयोजन किया,जिसमें सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को नमन कर सभी कार्यकर्मो की शुरुआत हुई । नन्हे कदम प्ले स्कूल ,शास्त्री नगर में विगत 8 दिनों से चल रहे अमृत महोत्सव मे सुर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 75 खिलाड़ियों की सहभागिता रही. लड़कों मे श्रेष्ठ कुमार
महतो ने आठ दिनों में 980 बार सुर्य नमस्कार कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया वहीं अभय शर्मा 950 सूर्य नमस्कार कर उपविजेता बने, लडकियों मे आरती कुमारी ने 900 बार सुर्य नमस्कार कर विजेता बनी एवं पलक परमा 890 बार सुर्य नमस्कार कर उपविजेता बनी,योग शिक्षिका जया कुमार ने सर्वश्रेष्ठ का निर्णय किया. सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी, प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख कौशल सिंह, अमृत महोत्सव वृत प्रमुख अरुण कुमार,राहुल आर्या ,सुन्दरजीत बर्नवाल,मनोज कुमार सिंह, गणेश कुमार, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।