धनबाद /अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का हाईजैक करने का समाज के नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रयास का कड़ी शब्दों में निंदा संयुक्त बिहार प्रदेश चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष बी के सिंह ने किया है l बी के सिंह ने आगे बताया कि समाज के पुरोधा बनने का इन दिनों होड़ मची हुई है , और जो भी समाज के माध्यम से जनप्रतिनिधि बन जाते हैं l वे समाज के विकास , रोजगार , निशुल्क शादी विवाह ,समाज पर हो रहे अत्याचार ,जैसे समाजिक कार्यों की अनदेखी कर अपने को कतिपय राजनीतिक पार्टी में स्थापित एवं बुखारी बनने का प्रयास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य हो गया है । बावजूद चंद्रवंशी समाज अपने बलबूते कठिन परिश्रम करके झारखंड में बढ़ने का काम कर रही है l सच्चाई है कि झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग में महत़ो और रवानी ( चंद्रवंशी ) की जनसंख्या बराबर होने के बावजूद विकास एवं राजनीतिक क्षेत्र में सभी राष्ट्रीय पार्टी चंद्रवंशी समाज को तवज्जो नहीं दे रही है l इसका मुख्य कारण है कि चंद्रवंशी समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा समाज को संगठित करने के बजाए अपने चापलूसों का टीम बनाकर संगठन को हाईजैक करने की होड मचा हुआ है । इस पर समय रहते कानूनी प्रतिबंध रजिस्ट्रेशन का गलत उपयोग स्वयंभू तरीके से अपने को स्थापित करना बंद नहीं हुआ तो चंद्रवंशी समाज आगे बढ़ने के बजाय और पीछे चला जाएगा । अगर समाज की सेवा करने की भावना है तो एक नाम एक रजिस्ट्रेशन के नीचे आकर उन्हें काम करना चाहिए । ना कि राजनीतिक दलों की तरह स्वयं स्थापित होने के लिए सामाजिक बैनर एवं उसका रजिस्ट्रेशन का दुरुपयोग करना चाहिए । आने वाला समय में अगर यह एक होकर काम करना शुरू नहीं किए तो समाज के गणमान लोग सामाजिक संगठनों के स्वयंभू नेताओं से अपने को अलग कर लेंगे ।