धनबाद / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालियापुर नगर इकाई के द्वारा बेलगड़िया शिव मंदिर प्रांगण में सुभाष चन्द्र बोस जी के 125 वा जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक चक्रबर्ती जी ने बताया की सुभाष चन्द्र बोस जी ने अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता दिलाना में मुख्य भूमिका निभाया था। जब दक्षिण-पूर्वी एशिया में जापान के सहयोग द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने करीब 40,000 भारतीय स्त्री-पुरुषों की प्रशिक्षित सेना का गठन शुरू किया और उसे आजाद हिन्द फौज नाम दिया। हम सभी को उनके विचारों एवं राष्ट्र के प्रति भक्ति और प्रेम के बारे में जानने की जरूरत है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरएसपी कॉलेज अध्यक्ष दीपक सिंह, अरएसपी कॉलेज उपाध्यक्ष सन्नी कुमार, अरएसपी कॉलेज उपाध्यक्ष सूरज सिंह, कॉलेज मीडिया प्रभारी अभय सिंह, बंटी दत्ता, विराज सिंह, अभिषेक माहातो, करण पांडे, विक्रम पासवान, सूरज मंडल, संतोष कुमार, राकेश मिश्रा सहित दर्जनों अभाविप के कार्यकर्ता मैजूद थे।