कांड्रा / सवांददाता / शुक्रवार को कांड्रा स्थित अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सौजन्य से 15 से 18 वर्ष के युवा और युवतियों के लिए एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन कांड्रा उप स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जिसमें 15 से 18 वर्ष के 78 बच्चों ने टीका लगवाया. जिसमें युवाओं की संख्या 40 और युवतियों की संख्या 38 थी. इस दौरान बच्चों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह नजर आया और दूसरों को भी कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते नजर आए. इस तरह का पहला शिविर अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सीएसआर के तहत लगवाया गया. कांड्रा में अमलगम स्टील के सीएसआर से गौरांग साहू, प्रियेश गौतम, राम महतो, राजकिशोर महतो, सरोज महतो,भारत महतो, कार्तिक महतो, राजेश महतो, सुनील महतो, लक्ष्मी देवी एवं अखिलेश महतो के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.