अल फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने रिकॉर्ड 272 रोगियों के लिये किया रक्तदान

एक रोगी को रक्त उपलब्ध कराने में हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है:ज़ाकिर हुसैन

धनबाद, झरिया / संवाददाता / असलम अंसारी / अल-फलाह फ्रंट के ब्लड डोनेट ग्रुप ने रिकॉर्ड 272 मरीज़ों को मुफ़्त रक्त प्रदान कर मानवता की एक बड़ी मिसाल कायम की है।पिछले दिनों अल फ़लाह फ्रंट के रिजवान हस्सान ने ठकेम निवासी मोहम्मद अतीक के बेटे मोहम्मद उमर को A पॉज़िटिव ब्लड शाहगंज अनीता ब्लड बैंक में दिया।वहीं दूसरी तरफ अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) के मेम्बर तारिक़ शफ़ीक़ ने नोनारी निवासी ज़ुल्फ़िकार को ब्लड देने के लिये संजरपुर से जौनपुर तक का सफर तय किया और रक्तदान किया।इसके अलावा अल फ़लाह फ्रण्ट के सक्रीय कार्यकर्ता और कई बार रक्तदान करने वाले मुहम्मद सलीम ने बैरीडीहा निवासी अलाउद्दीन के नाती को रक्त देने के लिऐ ठंड में 60 किमी की यात्रा की और रक्तदान किया।अल फ़लाह फ्रण्ट के ही मुहम्मद सलीम ने अपना B पॉज़िटिव रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट अध्यक्ष और ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हम मुहम्मद साहब की शिक्षा से प्रेरित होकर यह रक्तदान की सेवा कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि हमें बैरीडीह निवासी अलाउद्दीन के नाती को रक्त दिलवाने के लिये 50 से अधिक फ़ोन कॉल्स करनी पड़ी।इसी तरह से हर केस में हमें भारी मेहनतों का सामना करना पड़ता है,तब जाकर रोगी को ब्लड मिलता है।ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना और सबके अंदर निस्वार्थ सेवा की भावना पैदा करना है।चारों रक्त के मामलों में खालिक-उर-रहमान,हमजा वसीम, मुहम्मद तैय्यब(इंचार्ज,अनीता ब्लड बैंक)आमिर आज़मी,आदिल शेख, मिर्जा शानआलम बेग,अब्दुल कादिर और मुहम्मद आमिर (शाह गंज) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *