धनबाद / संवाददाता / विजय रवानी / झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय समिति की तैयारी सह चुनाव मंडली पूरे धनबाद जिला नहीं पूरे झारखंड में भ्रमण कर रही है । झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय महाधिवेशन 13 एवं 14 फरवरी 2022 स्थान करमाटांड़ धनबाद में सफल करने हेतु केंद्रीय समिति में सदस्यता अभियान के तहत साधारण सदस्य सक्रिय सदस्य एवं आजीवन सदस्य , पूरे झारखंड प्रदेश के प्रत्येक जिला में समाज का प्रखंड कमेटी के द्वारा प्रतिनिधि बनाया जा रहा है । ।
झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय समिति का चुनाव संपन्न होगा । झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का केंद्रीय महाधिवेशन मुख्य उद्देश्य राजनीतिक में भागीदारी होना है । झारखंड के त्रिस्तरीय चुनाव चाहे पंचायत हो या नगर निगम सभी चुनाव में चंद्रवंशी की भागीदारी अधिक से अधिक हो एवं अधिक से अधिक जीत हो इसकी तैयारी चल रही है । इस संदर्भ में झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार भवानी सिंह विशेष बातचीत धनबाद से विजय रवानी की रिपोर्ट