श्रम शक्ति के कल्याणार्थ राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड संकल्पवद्ध- आर के गोप

सरायकेला / संवाददाता / रति रंजन / गम्हरिया प्रखंड अन्तगर्त आसंगी गांव स्थित राजकीय उड़िया मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में कोविड मानकों का अनुपालन करते हुए आयोजित “द्विदिवसीय श्रमिक विकास कल्याण कार्यक्रम”का समापन शनिवार (22 जनवरी ) को किया गया। समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए असंगठित श्रमिकों हेतु ई-श्रम कार्ड के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया।एवं सबों से ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु निबंधन कराने की अपील की।उन्होंने शिक्षित, ज्ञानवान तथा कुशल श्रमिकों को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड बताया।अतः श्रम शक्ति के कल्याणार्थ राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड 1958 से संकल्पवद्ध है एवं श्रमिक हित हेतु निरंतर प्रयासरत है।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना किया एवं बोर्ड के इस सार्थक प्रयास को सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए नितांत जरूरी बताया। साथ ही ओमिक्रोन वाइरस का मुकाबला करने हेतु सबों को टीका लेने का सुझाव दिया।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने आयुष्मान योजना,डिजीटल इंडिया, ई-श्रम,बी0ओ0 सी0 कार्ड हेतु निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया।इस कार्यक्रम में 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ग्राम प्रधान अश्विनी प्रधान,समाजसेवी असीम कुमार प्रधान, विवेकानंद प्रधान, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रितु कुमारी,शिक्षक परमानन्द पाणी,सुबीता सोय,निहाल प्रधान तथा संजीव प्रधान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *