गम्हरिया। नगर निगम के अपार्टमेंटों में कल से युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मारुति मिंज ने दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल मकसद शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन देना है। इसके तहत प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष एवं सचिव से सहयोग की अपील की गयी है। बैठक में 105 अपार्टमेंटों में समय पर वैक्सीनेशन दल के साथ नोडल पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व सभी अपार्टमेंटों में शुक्रवार को वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना का विधिवत तामिला कराते हुए उसमें निवास कर रहे लोगों को जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की गयी। बैठक में सीओ मनोज कुमार, एमओआईसी डॉ. प्रमिला कुमारी, आदित्यपुर की एमओआईसी, जेएसएस दयानंद प्रसाद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
5 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य
प्रखंड में 5 हजार 15 प्लस बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रखंड के 24 उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों समेत इंटर कालेज के 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये वैक्सीनेशन प्लान तैयार किया गया है। शुक्रवार को कल 22 को विद्या भारती स्कूल, प्रोजेक्ट्स गर्ल्स स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डूडरा, आदर्श विकास विद्यालय एवं विद्या ज्योति स्कूल एवं 23 को भारती महिला इंटर कालेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नेंगटासाई, सरस्वती एसएस उच्च उच्च विद्यालय, जयकन, श्रीनाथ पब्लिक उच्च विद्यालय एवं गायत्री शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर में वैक्सिनेशन किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमिला कुमारी ने बताया कि कोविड को लेकर विद्यालय बन्द रहने से वैक्सीनेशन की गति धीमी हो रही है। इससे शत प्रतिशत बच्चों को देने में समय लग रहा है। बताया कि लक्ष्य प्राप्ति तक सभी विद्यालयों में वैक्सीनेशन को पुनः दुहरायी जाएगी।