धनबाद /झरिया /असलम अंसारी / टुंडी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड’ सरकार द्वारा संचालित जोहार परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई कार्य के लिए सौर ऊर्जा रहित नल का शिलान्यास एवं उद्धघाटन माननीय पूर्व मंत्री सह सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ने विधिवत नारियल एवं फीता काटकर किए ।
जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
1) टुंडी प्रखंड, ग्राम- मंजूडाढ़ी में सोलर आधारित नल सहित कूप का शिलान्यास ।
2)टुंडी प्रखंड, ग्राम- लछुराईडीह में सोलर आधारित नल सहित कूप का उद्घाटन ।
3)पूर्वी टुंडी प्रखंड,ग्राम- घुरनीबेडा में सोलर आधारित नल सहित कूप का शिलान्यास ।
4))पूर्वी टुंडी प्रखंड,ग्राम- रजामडीह में सोलर आधारित नल सहित कूप का शिलान्यास ।
5))पूर्वी टुंडीप्रखंड,ग्राम-गोपीनाथडीह में सोलर आधारित नल सहित कूप का उद्घाटन ।
6)पूर्वी टुंडी प्रखंड ,ग्राम- टेसराटांड में सोलर आधारित नल सहित कूप का शिलान्यास ।
उक्त शुभ अवसर पर जिला सचिव पवन महतो, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु, सचिव कामेश्वर सिंह ,पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू,नरेश मुर्मू,निमाई सिंह ,बसंत महतो,प्रभु हेम्ब्रम, सनातन सोरेन,बंधु महतो,धनेश्वर मुर्मू, चौहान हेम्ब्रम,काली महतो,बलदेव मुर्मू,उमेश कुम्हार ,अजीत मिश्रा,बबलु सिंह,मनोज निषाद,अभिराम मुर्मू,छुटु अंसारी,अनवर अंसारी, तारु कुम्हार,अब्दुल क्युम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।