गम्हरिया। काशीडीह से लापता 20 वर्षीय युवक राकेश गोराई का पता लगाने में पुलिस अबतक विफल है। युवक के रविवार से लापता होने से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है। इस संदर्भ में लापता युवक के पिता कन्हाई गोराई की ओर से आरआईटी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से पुत्र के सही सलामत वापसी की गुहार लगायी है। बताया गया कि इंटर का छात्र राकेश गोराई रविवार की सुबह करीब 8 बजे घर से निकला था। वह बास्कोनगर में ट्यूशन पढ़ाता था। रविवार को अपने परिजनों को कुछ देर में घर वापस आने की बात कहकर निकला था। जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। इस दौरान उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो स्विच ऑफ मिलने से परिजनों की बेचैनी और बढ़ गयी। युवक की काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो आरआईटी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। पुलिस युवक की खोज में जुट गयी है।