भूली। अगर आपका सड़क किनारे दुकान है और आपकी रोजी रोटी उसी से जुड़ी है तो आपको सचेत रहने की जरूरत है। आप पुलिस के गस्ती दल के भरोसे अपने दुकान सामान को सुरक्षित ना समझें।
चोर सड़क किनारे लगे दुकानों को निशाना बना रहे और दर्जनों चोरी की घटना के बाद भूली पुलिस के हाथ आज भी खाली है। और चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रही।
भूली ओ पी क्षेत्र के चर्चित शक्ति मार्केट रोड में श्री सूरज हार्डवेयर की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों का सामान चोरी कर ली।
भुक्तभोगी पंकज कुमार दांगी न4 बताया कि बीती रात दुकान बढ़ा कट घर गया। बुधवार की सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के छत का सीट कटा हुआ था। तब चोरी का एहसास हुआ।
लाखो का सामान गायब
भुक्तभोगी पंकज कुमार दांगी न4 बताया कि दुकान से लगभग सवा दो लाख का सामान गायब है। सभी सामानों की सूची मिलान करने पर ही वास्तविक चोरी का पता चलेगा। पेण्ट व बड़े सामान ही दो लाख से ऊपर का है।
चोर का शक्ल आया सामने
दुकान में चोरी की घटना में लिप्त एक युवक का शक्ल सीसीटीवी कैमरा में दर्ज हुआ है।
चोर सीसीटीवी कैमरा कर लाइन को काटने का प्रयास किया तभी उसकी शक्ल कैमरा में कैद हो गया।
युवक की उम्र 20 – 22 लग रहा , शरीर पतला आउट पेंट शर्ट पहने हुआ था और चेहरे पर रूमाल बांध रखा था।
पुलिस को दी सूचना
भुक्तभोगी पंकज कुमार दांगी ने भूली पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर भूली पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
चोर दे रहे चुनोती
चोर पुलिस गस्ती के बावजूद सड़क किनारे दुकानों को अपना निशाना बना रहे । मगर भूली पुलिस को एक भी चोरी की घटना में सुराग तक नही मिला।
दुकानदारों में दिखा ख़ौफ़
सड़क किनारे दुकानों से रोजी रोटी चला रहे दुकानदारों में लगातार चोरी की घटना से दहशत का माहौल देखा जा रहा है।