धनबाद / सुदामडीह फायर पैच से निकलते ज़हरीले गैस से स्थानीय बस्ती और कॉलोनी के लोग दहशत में, ग्रामीणों की भीड़ गैस रिसाव स्थल पहुंची.सुदामडीह बिरसा पुल जाने वाली मार्ग समीप गैस रिसाव के बावजूद लोगो को अवागमन जारी रहा लोगो को आदत सी हो गयी है. घटना की खबर पाकर कई घंटो बाद स्थानीय प्रबंधन गैस रिसाव स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली और कैसे इस गैस रिसाव को बंद किया जाये इस बार बिचार कर रही है. वही इस घटना से स्थानीय लोगो में आक्रोश है.
Categories: