झरिया के सुदामडीह ऑउटसोर्सिंग फायरपेच में जोड़दार आवाज़ के साथ बनी गोफ,लोगो में दहसत, वातावरण प्रदूषित,प्रबंधन पर लगाया आरोप

धनबाद / सुदामडीह फायर पैच से निकलते ज़हरीले गैस से स्थानीय बस्ती और कॉलोनी के लोग दहशत में, ग्रामीणों की भीड़ गैस रिसाव स्थल पहुंची.सुदामडीह बिरसा पुल जाने वाली मार्ग समीप गैस रिसाव के बावजूद लोगो को अवागमन जारी रहा लोगो को आदत सी हो गयी है. घटना की खबर पाकर कई घंटो बाद स्थानीय प्रबंधन गैस रिसाव स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली और कैसे इस गैस रिसाव को बंद किया जाये इस बार बिचार कर रही है. वही इस घटना से स्थानीय लोगो में आक्रोश है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *