शिक्षित युवक अपना कौशल विकास कर रोजगार की दिशा में बढ़ें-राज किशोर गोप

सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत संडेबुरु ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में ” बेरोजगार युवकों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन (7 से 8 दिसम्बर,202) को किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबन बनाने की दिशा में इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए 10 लाख तथा उत्पादन क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक ऋण देने की व्यवस्था की गई है। इस योजना का बेहतर लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपना कौशल विकास करना आवश्यक है।आगे श्री गोप ने प्रतिभागियों को ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों का डाटा बेस में निबन्धन कर ई-श्रम कार्ड बनवाने हेतु प्रज्ञा केन्द्र में संपर्क करने का सुझाव दिया।आगे उन्होंने ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस वायरस का देश में आगमन हो चुका है।उन्होंने लोगों को सावधान होने की बात कही।साथ ही टीकाकरण कैम्प में पहुंचकर टीका लेने का सबों से अपील की।मौके पर महतो क्लीनिक के संस्थापक डॉ जगदीश महतो ने कहा कि जागरूकता के बिना समाज का विकास नहीं किया जा सकता है।
श्रीमती लक्ष्मी देवी (पूर्व मुखिया) मुरुप ग्राम पंचायत ने बोर्ड के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए इसे श्रम जगत के कल्याण हेतु जरूरी बताया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेमसागर प्रधान ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,आयुष्मान भारत योजना, आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया तथा जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया। विद्यालय में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण कैम्प लगा कर आमजनो को कोविड -19 के बचाव हेतु टिका लगाया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 युवकों तथा महिलाओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश महतो, सहायक शिक्षक दामोदर पिंगुआ, शिक्षिका अनिता महतो,ग्राम प्रधान जीतमोहन मुंडारी,आजीविका महिला ग्राम संगठन,संडेबुरू की सक्रिय सदस्या बेबी महतो, सुलेखा महतो, सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन महतो, आशीष प्रमाणिक,विवेकानंद हाजरा,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *