ए एस जी हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा निशुल्क आंख जांच का शिविर लगाया

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। निशुल्क ए एस जी हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा आंख जांच का शिविर लगाया गया। जुड़ा पोखर स्थित पहला नंबर में समाजसेवी भाजपा नेता नौशाद खान के आवासीय कार्यालय मैं निशुल्क नेत्र जांच का एक दिवसीय शिविर लगाया गया यह कार्यक्रम नौशाद खान के सौजन्य से किया गया। शिविर में 150 रोगी पहुंच कर अपनी आंखों का इलाज करवाया जिसमें कई रोगी मोतियाबिंद का भी पाया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निशुल्क अपना सेवा प्रदान करते हुए रोगों को जांच किया। मोतियाबिंद पाए जाने वालों को अर्जेंट सेंटर अशोक नगर धनबाद में एसीजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा

नेता योगेंद्र यादव सरवन राय उपेंद्र विश्वकर्मा सोनाखान आफताब आलम रिजवान अंसारी आजाद खान इरशाद खान पप्पू विश्वकर्मा धर्मवीर पासवान इत्यादि लोग पहुंचकर शिविरको सफल बनाएं। निशुल्क नेत्र शिविर आंखों की जांच का कैंप समाजसेवी भाजपा नेता नौशाद खान के सौजन्य से किया गया। नौशाद खान ने लोगों को बताया कि मनुष्य का जीवन आंखों के बिना नवीना है इसलिए शरीर का मुख्य अंग जीवन ज्योति होता है आंखों के लिए दुनिया जिसका आंख नहीं है नवीना को दुनिया में कुछ भी नहीं दि दिखाई देता है इसलिए निशुल्क कैंप में अधिक से अधिक लोगों को आंख जांच कराना चाहिए इसी प्रकार पूरे जिला में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा लोगों से हवन करता हूं कि अधिक से अधिक लोग अपनी आंख को जांच कराएं और नई जिंदगी पाएं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *