धनबाद। झरिया असलम अंसारी / बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला समेत चार लोग अंदर फंस गए हैं। अभी तक उन्हें बाहर निकाला नहीं जा सका है। पहले BCCL ने काफी मशक्कत की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।बोकारो DC ने बताया कि NDRF की टीम से अब मदद ली जा रही है।बाहर परिवारजनों की भीड़ जुटी हुई है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है ताकि परिवारजनों को बाहर निकाला जा सके।
Categories: