सरायकेला/ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल के प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर सह गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से मुलाकात कर कोरोना काल में विद्यार्थियों को हो रही विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।जानकारी देते हुए गजेंद्र नाथ चौहान ने बताया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली रहने का कारण अनेक शैक्षणिक कार्यों का समुचित निष्पादन नहीं हो पा रहा है.अतः उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्ति पर पहल के लिए आग्रह किया।उन्होंने आगे बताया कि जेसीईसीईबी के द्वारा बी ईडी में हर बार काउनसलिंग शुल्क लिए जाने से विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.अतः काउन्सलिंग शुल्क एक ही बार लेने के लिए उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया।उन्होंने राज्य के स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंप्यूटर लैब बनाने की प्रक्रिया को जल्द पूरी करने पर सरकार पहल की आवश्यकता पर बल दिया।राज्य अंतर्गत अधिकतर सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों की बहाली एवं अन्य पदों को भरने का सरकार से आग्रह किया ताकि विद्यार्थियों को परेशानी कम हो सके और प्रदेश में बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार हो सके जो कि एक स्वस्थ और समृद्ध प्रदेश की जरूरत है।