मंझिलाडीह में प्रमुख नाली का उद्द्घाटन किया

बिरनी गिरिडीह/ बिरनी के माखमरगो पंचायत अंतर्गत मंझिलाडीह में 15वीं वितय आयोग योजना के तहत निर्मित नाली की उद्द्घाटन निवर्तमान प्रमुख , पंसस ,मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया। प्रमुख सुलोचना देवी ने गुणवत्ता पूर्ण नाली बनाये जाने वाले लभूक समिति को सबसे पहले उन्हें धन्यबाद दिया। कहा कि गली में गंदे पानी के ऊपर से लगो आनाजाना करते थे , उसे देखकर करीब 500 सौ फीट नाली निर्माण की स्वीकृति पंचायत समिति निधि के द्वार दिया गया है। निर्मित हो जाने से यहां के लोगो को अब गंदे पानी के ऊपर आनेजाने से निजात मिल गया है। कहा कि पंचायत समिति निधि के द्वार करीब साढ़े पांच लाख की लागत राशि से कई कार्य किया जा रहा है। बराकर नदी पर श्मशान सेड, ढाब में कूप मरम्मत , मंझिलाडीह में नाली निर्माण किया गया है।
उद्द्घाटन समारोह में निवर्तमान मुखिया रामविलास पासवान, पंसस तुलशी यादव,शिक्षक अजय यादव, माले नेता भैरव शरण यादव, सीताराम पासावन, भाजपा नेता सुंदर यादव, सुनील यादव,आदि लोग शामिल थे।
मंझिलाडीह के बराकर नदी पर श्मशान सेड ,नाली निर्माण , ढाब में कूप मरम्मत , सावा पांच लाख लागत राशि से निर्मित योजना का उद्द्घाटन किया गया।15वीं वितय आयोग योजना के तहत पंसस निधि के तहत किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *