कांड्रा में इनोवा कार सवार ने साइकिल सवार महिला को मारी टक्कर,  कोई हताहत नहीं

कांड्रा/ थाना अंतर्गत कांड्रा चोका मुख्य मार्ग के मेहंदी होटल के समीप में इनोवा गाड़ी संख्या JH 05AB 1900 की टक्कर में साइकिल सवार महिला बाल-बाल बच गयी घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा गड़ी जमशेदपुर से कांड्रा होते हुई रामगढ़ जा रही थी वही साइकिल सवार 25 वर्षीय महिला सरोज हेम्ब्रम गांव पालोबेड़ा से कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस होते हुए मुख्य सड़क पार कर रही थी कि इनोवा ने धक्का मार दिया।

गनीमत रही कि साइकिल सवार को गंभीर चोटें नहीं आई। वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एएसआई उदय सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच इनोवा गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है घायल महिला को मामूली चोट आई है महिला को एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भेजा गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *