ऑनलाइन प्रविष्टि में पिछड़ने वाले बीएलओ को एसडीओ की कड़ी फटकार

बैठक से अनुपस्थित बीएलओ को चिन्हित कर होगा शोकॉज
गम्हरिया। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड सभागार में अदित्यपुर नगर निगम एवं प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ की दो पाली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित निर्वाचक निबंधक सह एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने प्रपत्र जमा करने में पिछड़ने वाले बीएलओ को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह कैम्प काफी महत्वपूर्ण है। इसमें लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। जबकि कम प्रपत्र जमा करने वाले अथवा इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को 2 दिनों के भीतर कार्य में प्रगति लाने अथवा उन्हें चिन्हित कर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। बैठक में अधिक से अधिक प्रपत्र संग्रह कर ऑनलाइन प्रविष्टि का निर्देश दिया गया।

गरुड़ एप्स से करें प्रविष्टि

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने सभी बीएलओ को घर घर जाकर सभी मतदाताओं का ब्लैक एंड वाइट फोटो को सुधार कर रंगीन करने का निर्देश दिया। मोबाइल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर आनलाईन फार्म-6 प्रविष्टि, गरुड़ एप्स डाउन लोड कर इससे प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि गरुड़ एप्स से प्रपत्र प्रविष्टि से सीधे चुनाव आयोग तक पूरी सूचनाएं पहुंचती है। उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु हो गयी है या जिनके नाम से दो मतदान केंद्रों पर अलग-अलग नाम दर्ज है, आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसे डिलीट कर लॉजिकल इंट्री में करेक्शन करें। इस दौरान उन्होंने जॉइंट फैमिली या किसी फ्लैट किसी समाज में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों का एक सेक्शन में नाम रखने का निर्देश दिया।

एक से अधिक स्थान पर नाम होना दंडनीय अपराध

बैठक में एइआरओ बबली कुमारी ने कहा कि मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केंद्र में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा (31) के तहत दण्डनीय है। अतः एक से अधिक मतदान केंद्र में नाम होने पर तथा मृत मतदाता के नाम विलोपन हेतु फार्म-7 भरकर जमा कर सकते है। इसी प्रकार मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि होने पर संशोधन हेतु फार्म-8 तथा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण हेतु फार्म-8क भरना होगा। बैठक में सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, जेएसएस दयानंद प्रसाद, बीपीआरओ मनोज झा, मास्टर ट्रेनर सच्चिदानंद प्रसाद, रंजीत कुमार समेत करीब 136 बीएलओ एवं 14 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *