स्वर्गीय बीरा सिंह के स्मृति में लगातार मानव सेवा के लिए अग्रसर रहने वाले इंद्रजीत सिंह(छोटू) ने आज एस बी एस हॉस्पिटल का उद्घाटन अपनी माता श्रीमती कुलवंत कौर और दादी श्रीमती जोगिंदर कौर के हाथों से करवाया।एसबीएस हॉस्पिटल में 5 आईसीयू सहित 25 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है जिसे नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर खोला गया है।आपको बता दे कि स्वर्गीय बीरा सिंह जो कि छत्तीसगढ़ के एक जाने माने ट्रांसपोर्टर थे एवं उनका पूरा जीवन मानव सेवा करते हुए बिता।उन्ही का सपना पूरा करते हुए उनके सुपुत्र इंदरजीत सिंह ने एस बी एस हॉस्पिटल खोला।
Categories: