विधायक दशरथ गागराई, डीडीसी प्रवीण गागराई ,बीडीओ गौतम कुमार व अन्य अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण कर लाभुकों में किया परिसंपत्तियों का वितरण ।
सरायकेला / खरसवां प्रखण्ड अंतर्गत कृष्णापुर मे “आपके आधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विधायक दशरथ गगराई,जिले के उपविकस आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,गौतम कुमार,पंचायत के मुखिया कृष्णा सोय एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रजावलित कर किया गया । 28 दिसंबर तक चलने वाले राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण एवं सफलतम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्ता के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए मंचासीन अतिथियों द्वारा आम जनता से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की।पंचायत स्तरीय इस कार्यक्रम मे न केवल लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है बल्कि ऑन द स्पॉट आमजनों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की और से स्टॉल लगा कर आमजनों को सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई,साथ ही आवेदन भी लिए गए एवं गर्ववाती महिलाओं की गोद भराई,नवजातों को मुहजुट्ठी,कराई गई एवं धोती-साड़ी, कंबल का वितरण सहित परिसंपक्तियों और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।विभिन्न विभागों की और से लगाए गए उक्त सभी स्टॉल का आतिथियों द्वारा निरीक्षण कर समुचित जानकारी ली गई।महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का स्टॉल मे लगे “बोरी बगीचा” आकर्षण का केंद्र रहा ।उक्त कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा बाबलू महतो, प्रभारी सिडीपीओ प्रिया कुमारी,एलएस स्वाती कुमारी,जेएसएलपीएस बीपीएम अनिल सिंह,ग्राम प्रधान,सहायक अभियंता गणेश महतो,पंकज कुम्हार,बीटीएम नीरज श्रीवास्तव,बीपीओ बिना बांकिरा,बिएओ परशुराम महतो,तेजस्विनी परियोजना क्षेत्र समन्वयक,रतिरंजन नंदा,क्लस्टर समन्वयक लक्ष्मी गुनदुआ,युवा उत्प्रेरकों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी गण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।