केंद्रीय कृषि कानून वापसी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि लगातार किसान अपनी मांग पर अड़े हुए थे…तीन काले कानून कानून वापस लिए जाने की बात कही जा रही थी किन भाजपा और सत्ता में बैठे लोग आंदोलन कारियो को कभी ठलुआ कहा…कभी दलाल कभी पाकिस्तानी समर्थक कहा ….कभी आतंकवादी कहा अपमान करने की कोई कसर नही छोड़ी गई …राहुल गांधी जी ने जो कहा उनकी हर बात सही बात साबित हुई ….आज केवल तीन कानून वापस लेने की बात नही है बल्कि किसानों की एमएसपी की मांग को भी भारत सरकार को पूरा करना चाहिए
Categories: