कांड्रा/ लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कांड्रा में तैयारी जोर- शोर से चल रही है. कोरोना के प्रकोप के बीच सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व छठ को संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है इसी के तहत सोमवार को कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने घाटों का निरीक्षण कांड्रा स्थित मानिकुई स्वर्णरेखा नदी में किया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पर्व करने पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए अमलगम स्टील पावर लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में साफ-सफाई करवाया गया। छठ घाट की साफ सफाई की गई। जेसीबी लगाकर छठ घाट की साफ सफाई एवं समतलीकरण का कार्य करवाया। सड़क के किनारे लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया । इस बिच मुख्यरूप से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के अमित रंजन सिन्हा एच0आर0 हेड,बसंत कुमार कारपोरेट जीएम ,तेज पाल सिंह एजीएम एडविन