कांड्रा के रायपुर गांव में पेड़ से टकराई हाईवा, चालक की बची जान

कांड्रा / कांड्रा थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह तकरीबन 4 बजे चांडिल से आ रही कोयले से लदा हाईवा किसी निजी कंपनी की ओर जाने के लिए निकली ही थी। जैसे ही कांड्रा के रायपुर गांव पहुँची की तभी सामने से आ रही एक ट्रक को साइड देने के चक्कर में हाईवा एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद हाईवा वहीं रूक गई । घटना के दौरान वाहन का केबिन सहित अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *