सिन्दरी / तिसरा / सोमवार को छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाय के दिन एम ओ सी पी छठ पूजा समिति की ओर से शंकर निषाद जी के सौजन्य से छठ व्रतियों के लिए कद्दू का वितरण का कार्यक्रम किया गया। मुख्य रूप से शंकर निषाद, सतन सिंह, सुनील मोदक, एसएस विश्वकर्मा, मिंटू साव, मंटू रवानी, निशू निषाद, नंदकिशोर निषाद, अशोक निषाद के अलावा पूजा समिति के अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित थें।
Categories: