सरायकेला / खरसावां प्रखंड अंतर्गत बाघराइडीह गांव में काली पूजा के अवसर पर पूजा कमिटी के द्वारा रविवार को ग्रामीण बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एल आई सी के मुख्य एडवाइजर सह समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें निखारने की जरूरत है। ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने में ग्रामीण स्तर पर इस तरह खेलों का आयोजन काबिले तारीफ है उन्होंने पूजा कमिटी के सदस्यों को इस तरह के आयोजन के लिए साधुवाद कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से ग्रामीण बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने का सुअवसर मिलता है।प्रतियोगिता का शुभारंभ आंखों में पट्टी बांधे हांडी फोड़ कर एवम समापन डांस कर किया गया।इस खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चों ने भाग लेकर अपना प्रतिभा दिखाया।इस अवसर पर बड़ा बंदर रेस में बसंत प्रधान, छोटा बंदर रेस सुशांत प्रधान, इनआउट में पिंकी कुमारी,चीयर रेस में दुर्गमानी प्रधान, चप्पल रेस में सुभद्रा कुमारी, डांस में राजकुमारी, हांडी फोड़ में सुजीता प्रधान,सुई धागा रेस में गीता सरदार, सामान्य ज्ञान में विनीता प्रधान, गणित रेस में भगत प्रधान, चाकलेट रेस में बिटू प्रधान आदि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल भी बाघरेडीह स्थित काली मंदिर में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर बधराईडीह एवम आस पास गांव के लोगों ने उपवास रहकर अपने तथा परिवार की वैभव एव सुख समृद्धि के लिए माता काली की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।पूजा के सफल आयोजन सह खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन के लिए पूजा कमिटी के पितोवास प्रधान, तपन प्रधान,विष्णु प्रधान,विश्वनाथ प्रधान, कामदेव प्रधान,पंकज प्रधान, दामु प्रधान, राशो लोहार, जीवन प्रधान, देपतो प्रधान, लखींद्र प्रधान, अनंत प्रधान, रबी प्रधान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।