सरायकेला / खरसावां प्रखंड के बुडितोपा गांव में नो मास्क नो एंट्री के तहत शनिवार रात्रि काली पूजा कमिटी बुडितोपा एवं
जय माँ काली ओपेरा, बुडितोपा नाट्यकला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में ओड़िया नाटक “सुखो चारोणा कु दुखो बारोणा”
का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन सह शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय सख्शियत सह सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी, कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रधान,अधीर प्रधान,सुशांत प्रधान ने नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित नाटक प्रेमियों को संबोधित करते हुए अमित केशरी ने कहा कि गांव में इस तरह के नाटक मंचन का उद्देश्य क्षेत्र की भाषा एवं संस्कृति का संरक्षण सह संवर्धन करना है।ओड़िया भाषा का अपना एक अलग ही मिठास है,इसमें अपनापन की अनुभूति होती है।हमारा सौभाग्य है कि गौरवशाली ओड़िया भाषा संस्कृति के समृद्ध क्षेत्र में हम पले बढ़े,इस तरह के भाषाई आयोजन से हम सभी का उतसाह एवं मनोबल बढ़ता है।कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रधान ने बताया कि सुख और दुख दैनिक जीवन रूपी समंदर के दोनों किनारे हैं अतः इन दोनों किनारों को साथ लेकर सफल जीवन जीने की कला इस नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया है।नाटक मंचन के दौरान पुरुष कलाकार अजय प्रधान,रंजन प्रधान,सुधांशु प्रधान,सुभाष पांडे,सचिदानंद प्रधान,संजीत प्रधान,मनोज साहू,मनोज प्रधान,यशवंत प्रधान,सूर्यकांत प्रधान,श्रवण प्रधान,विक्रेन्त प्रधान,रिंकू गिरी,ननो गिरी अपनी जीवंत एवं प्रभावपूर्ण पात्र का अभिनय किया वहीं महिला कलाकार मीठी, पिंकी, ममता,स्वप्ना ने अपनी कलाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मौके पर स्थानीय ग्रामीण एवं नाटक प्रेमी उपस्थित रहे एवं नाटक का लुत्फ उठाया।