दहकते अंगारों पर खुले पांव चलकर भक्तों ने दिखाई हठ भक्ति

सरायकेला /सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव में एकादशी तिथि पर शनिवार को वन दुर्गा देवी के साथ-साथ श्री सोमनाथ देवी अंधेरी पाठ देवी का सम्पूर्ण आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना किया गया।माता के अनन्य भक्त सह सेवक हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि माता के इस पवित्र पूजा के अवसर पर श्रद्धालु गण स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। साथ ही भक्तों द्वारा मांगी गई मन्नत के अनुरूप माता को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाए। कई भक्त कांटों की सेज बना कर सोए पर उनके शरीर में कोई जख्म तक नही हुआ हुआ।इस दौरान जाग्रत एवं प्रसिद्ध देवी मां पाऊड़ी मंदिर परिसर के समक

आंगुनमाडा के लिए लंबाई 10 फीट चौड़ाई 2 फीट गहराई 2 फीट का अग्निकुंड बनाया था ।इसी अग्निकुंड पर दहकते शोलों, अंगारों पर भक्तगण नंगे पांव चलकर देवी को प्रसन्न किया।लेकिन किसी के पांव में छाले तक नहीं पडे।भक्ति का यह अलौकिक दृश्य के दर्शन हेतु क्षेत्र एवं आसपास गांव के अलावा दूर-दराज के लोग पहुंचे। जिसकी निगरानी श्री शुभनाथ क्लब , मुरूप द्वारा की गई ।इस आगुनमाडा कार्यक्रम में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर भक्तों की मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर मुरूप गांव के चारों टोला में सर्पों की देवी मां मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना भी की गई। रात्रि जागरण हेतु मां मनसा देवी की पूजा अर्चना से संबंधित बंगला भाषा में गीतीनाट्य मनसा मंगल का भी मंचन हुआ।गीतनाट्य कलाकार हेमलाल महतो,सपन प्रमाणिक,युगल प्रमाणिक,जगदीश प्रमाणिक, दुखु प्रमाणिक,ललित प्रमाणिक,वनविहारी प्रधान,विमल शंकर प्रमाणिक आदि के द्वारा मनसा मंगल गीतिनाट्य का मंचन किया गया।माता के दरबार मे हाज़री लगाने के लिए खरसावां विधान सभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गगराय ,जे एम एम नेता संजय प्रधान,गोराचंद हो ग्रामप्रधान जीतमोहन महतो, हेमसागर प्रधान एवं अन्य पहुंचे एवं पूजा अर्चना किया साथ ही खरसावां विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान, अश्वनी कुमार सिंहदेव,प्रभाकर मंडल,पुजारी विशेश्वर प्रधान, लालमोहन महतो, दिलमोहन महतो, गणेश प्रमाणिक ,भैरव प्रधान,सीतानाथ प्रधान,कर्ण प्रधान आदि ने माता के दरबार मे मत्था टेका एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। भक्ति एवं आस्था के इस महान कार्यक्रम को
सफल बनाने में पुजारी रामनाथ होता, कुथलू प्रधान, नीलसेन प्रधान, रंजीत प्रधान, सीतानाथ प्रधान, लावो प्रधान, हड़िया प्रधान, मनोरंजन प्रधान आदि के अलावे श्री शुभनाथ क्लब मुरूप के युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *