HURL प्रबंधन की स्थानीय रोजगार विरोधी एवं मजदूर नीतियों के खिलाफ लगाये नारे एवं किया पुतला दहन

झारखण्ड सिंदरी / एच यू आर एल प्रबंधन की स्थानीय रोजगार विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ वाम जनवादी संघर्ष समिति सिंदरी के बैनर तले बिरसा मैदान सिंदरी से नौजवानों, मजदूरों एवं किसानों ने आक्रोश मार्च निकालकर एच यू आर एल के मुख्य द्वार पर पहुंचा, जहां पर प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए एवं प्रबंधन का पुतला दहन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष समिति के बैनर तले कई कार्यक्रम पूर्व में किए गए हैं तथा मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया। प्रबंधन ने वार्ता कर स्थानीय बेरोजगारों को कार्य पर रखने एवं न्यूनतम मजदूरी की गारंटी की बात कही थी किंतु आज लगभग प्रोजेक्ट का काम समाप्त हो रहा है अभी तक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिली तथा स्थानीय को काम पर नहीं रखा गया बाहर से मजदूर लाकर कम पैसे में काम कराया जा रहा है।
यदि जल्द स्थानीय मजदूरों को रोजगार नहीं मिला तथा न्यूनतम मजदूरी का बकाया राशि नहीं मिला तो दुर्गा पूजा के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर बाम जनवादी संघर्ष समिति के संयोजक बबलू महतो ,मासस के सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी सीपीआईएमएल के सिंदरी नगर नगर सचिव कृष्णा प्रसाद महतो सीपीआईएम सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, आनंद मंडल,विश्वजीत महतो, वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद, मंगल महतो, ने अपना वक्तव्य रखा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, सुभाष मंडल, किशुन महतो, श्यामा पद मंडल, अभिषेक तिवारी, ओबी लाल किश्कू, विमल रवानी, लॉगेन हेंब्रोम, संजीव वर्मा, काली ठाकुर, किशन मल्लिक मंडल, मंगल महतो, राजाराम रजक ध्रुव दास, मधु दास दीपक महतो, बबलू महतो सुभाष मंडल, गौतम रवानी, शाहनवाज, संतोष मल्लिक, जीतू मल्लिक, जगरनाथ मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, विक्रम मल्लिक, मनोज मल्लिक, विश्वनाथ दास, राजीव दास, मुकेश ,सहदेव सिंह, जीतू सिंह, कारू सिंह, अनिल सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *