दो क्षेत्र में बंद पड़े लोकल सेल का अलॉटमेंट चालू होने से मजदूरों में खुशी की लहर

झारखण्ड / बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र में बंद पड़े लोकल सेल का अलॉटमेंट  22 दिन बाद सोमवार को चालू होने से मजदूरों के चेहरे खिल उठे. बंद के कारण मजदूरों में मायूसी छायी हुई थी. आज जैसे ही प्रबंधन  द्वारा  लोकल सेल चालू  करने के लिए ट्रकों का इंट्री शुरू किया की मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गयी.क्षेत्र के नदखुरकी कोलडंप में  5 जमुनिया में 3 एवं बेनीडीह कोलडंप में 6 गाड़ी का इंट्री हुआ. जिसमें से सिंडिकेट डीओ धारक का 6 एवं विरोधी डीओ धारकों का 9 गाड़ी का अलॉटमेंट मिला है. ट्रक लोडिंग में किसी तरह की विवाद उत्पन्न ना हो इसको लेकर तीनों कोलडंप पर चप्पे-चप्पे पर सीआइएसएफ जवान तैनात थे. मजदूर के अलावा किसी अन्य बाहरी लोगों को कोलडंप में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया. मजदूर बेखौफ होकर लोडिंग किया. बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा चार दिन पहले ही लोकल सेल चालू कराने की पूरी व्यवस्था कर ली थी. लेकिन केशरगढ़ एवं बेनीडीह मेन साइडिंग में सेलपिकर मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन जारी रहने की कारण अलॉटमेंट को फिर से रद्द कर दिया था.
रविवार को जैसे ही सेलपिकर मजदूरों का आंदोलन खत्म हुआ प्रबंधन अलॉटमेंट चालू कर दिया. विदित हो कि लोकल सेल चालू  कराने की मांग को लेकर विधायक ढुलू महतो एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों द्वारा लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाये हुए थे.
ट्रकों की संख्या बढ़ाय जायेगा- सेल्स मैनेजर
ब्लॉक दो क्षेत्र के सेल्स मैनेजर एसानुल हक ने कहा कि मजदूरों का आंदोलन के चलते कोलडंप में कम कोयला गिराया गया है. जिसके कारण मात्र 15 गाडी का ही अलॉटमेंट था. अगर किसी तरह का बाधा नहीं हुआ तो मंगलवार से ट्रकों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
मजदूरों के आंखों से खुशी की आंसू झलके- 22 दिनों तक दयनीय स्थिति से गुजर रहे मजदूर जब ट्रक लोडिंग के पहुंचे तो उनलोगों की आंखों से खुशी की आंसू टपक पड़े. मजदूर गौतम यादव, बंगाली भुइंया, राजेंद्र भुइंया, हरि रविदास, पुनिया देवी, गीत देवी, अनील कुमार एवं एनवा बेलदार ने बताया कि पर्व त्यौहार के समय लोकल सेल बंद रहने से कई तरीके का  मुसिबत झेलना पड़ा. भोजन जुटाना भी मुश्किल हो गया था. बच्चे भुखे पेट सो रहे थे. कहीं काम नहीं मिल रहा था. लोकल सेल चालू होने से खुशी की उम्मीद जागी है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *