छत्तीसगढ़ / भिलाई (अभिषेक शावल) नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी रोड में खुल रहे सरकारी शराब भट्टी के विरोध में अजित जोगी छात्र संगठन के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजय गुरूपंच कल दिन सोमवार को कलेक्टर दुर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, एस.डी.एम छावनी और कवासी लखमा आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अनुसुईया उईके राज्पाल छत्तीसगढ़ प्रदेश से मिल कर मुख्य मार्ग जहाँ से लाखों लोग दिन भर में आना- जाना करते हैं जिनमे हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे होते है जो इसी रास्ते से स्कूल जाते है जिस पर पहले ही ACC सीमेंट जामुल की बड़ी-बड़ी हाइवा गाड़ी जो अनियंत्रित रफ्तार से चलती है जिस पर आए दिन घट रहे दुर्घटनाओं में क्षेत्र के लोगों को अपनी जान गवानी पड रही है।
ऐसे मार्ग में और बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर कालेज व स्कूल स्थित है ऐसे स्थान पर शराब भट्टी को खुलने से रोकने हेतु मुलाकात करेंगे।