भूली।/ भूली के शक्ति मार्केट स्थित आकाश अमृत निवास में राष्टीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद झारखंड इकाई की बैठक डॉ बी के गोस्वामी की अध्यक्षता में की गई बैठक में 2 नवम्बर को धनवंतरी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डॉ टी के साहा, डॉ एस के तिवारी, डॉ एम के वर्मा, डॉ सी पी दुबे, डॉ डी के लाल, डॉ बी के कश्यप, डॉ अनिल कुमार, डॉ, योगेंद्र प्रसाद, डॉ एन सी विश्वास, डॉ एस सरकार आदि मौजूद थे।
डॉ एम के वर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार कम खर्च में शरीर को स्वस्थ करता है और धनवंतरी देवी स्वस्थ्य व धन की देवी हैं। 2 नवंवर को धूमधाम से माता धन्वंतरि की जयंती मनाई जाएगी।
Categories: