वित्त विभाग के कमरे का सभी दस्तावेज जल कर राख
कर्मी बैठे धरना पर जांच व कार्यवाई की मांग कक
झारखण्ड / भूली क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधक कार्मिक द्वारा कार्यालय का दस्तावेज जलाने की घटना ने तूल पकड़ ली। रात्रि पाली में कार्यरत कर्मी राजू रविदास ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब तेजबिन्दर सिंह आये और उनके साथ तीन लोग अन्य थे। तेजबिन्दर सिंह ने वित्त विभाग के कमरे का दरवाजा तोड़ा और कमरे में रखा आलमीरा से सभी कागजात कॉरिडोर से आगे खुले स्थान पर रखवाया और दस्तावेज में आग लगा दी। तेजबिन्दर सिंह ने विधुत कर्मियों के कमरे का भी ताला तोड़ दिया। नियमित समय पर आने वाले कर्मियों ने जब ढेर सारा कागज जलता देखा तब प्रबंधक कार्मिक तेजबिन्दर सिंह की काली करतूत का पता चला।
तेजबिन्दर सिंह द्वारा सभी दस्तावेज जलाए जाने से कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया।
नरेश सिंह ने बताया कि किस हालात में सभी दस्तावेज जलाए गए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कार्यालय में कर्मियों के संबंधित कागजातों के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जांचोपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा की कितना नुकसान हुआ है।
राजू रविदास रात्रि पाली कर्मी ने बताया कि तेजबिन्दर सिंह ने ही कागजातों को कमरे से बाहर निकलवाया और आग लगाई।
विधुत कर्मी रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि तेजबिन्दर सिंह पहले कर्मियों के साथ गाली गलौज करते थे और मानसिक प्रताड़ना देते थे।
बिटीए के कर्मियों ने तेजबिन्दर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और कार्यवाई की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए हैं।