गांधी जयंती व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

झारखण्ड / झरिया (असलम अंसारी) डिगावाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल में आज गांधी जयंती व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य एम एस अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ उसके बाद सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्राचार्य एमएस अख्तर ने अपने संबोधन में कहा के महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे और आज उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है शिक्षकों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने अभिभावकों का भी पूरा ध्यान रखा प्राचार्य ने कहा कि मैं वैसे बच्चों को अपने विद्यालय में अष्टम तक निःशुल्क शिक्षा दूंगा जिनके पिता कोरोना काल में कोविड बीमारी के कारण गुजर गए हो और उनका परिवार अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो एवम जिनकी सरकारी पुष्टि हुई हो। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को के आर्थिक स्थिति को भी ध्यान में रखते हुए अपने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति कहा कि अगर लॉकडाउन का शुल्क देने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं *सम्मानित होने वाले शिक्षक गण* आफताब आलम ,नियाज़ अंसारी इफ्तेखार ,सूचित सिंह ,संजीव ठाकुर ,मौलाना तय्यब, संजय मेहता ,शिव नारायण किसकु, सगीर अख्तर,बिंदु यादव ,गीता कुमारी, शाहीन, अनीता, उषा कुमारी, नीलोफर ,पवित्रा मजूमदार ,सोनी शर्मा,ज्योति कुशवाहा, सानिया ,ऐमन, सौरभ कुमार, उज्जवल, लखन सिंह, खुर्शीद आलम, सोनू, बिरजू बेबी फरजाना, सुनीता ,नौशाबा, झूमाधन्यवाद ज्ञापन मो नियाज अंसारी ने दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *